कोल माफियों के अड्डे पर सीबीआई की बड़ी कारवाई , बिहार समेत तीन राज्यों में हो रही एक साथ छापेमारी

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है । देश के तीन राज्य के केाल माफिया के 45 ठीकानेां पर एक साथ सीबीआई की छापेमेारी चल रही है। जिन राज्यों में छापेमारी चल रही है उनमें बिहार , झारखंड, और पश्चिम बंगाल शामिल है। सूत्रों के अनुसार जिन जगहों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है उनमें रेवले और सीआईएसएफ के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैें।

हम आपको बता दें कि कोयला खदानो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की होती है। साथ ही माल ढुलाई रेलवे के द्धारा की जाती है। ऐसे में अधिकारी कोल माफियाओं के साथ सांठ गांठ कर अवैध कमाई करते हैं। किन किन अधिकारियों के आवास पर छापेमारी हो रही है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। देर शाम तक यह जानकारी मिल पाने की उम्मीद है।