पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले लालू यादव ने भाजपा पर बोला हमला, जनता से कर दी यह अपील

पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर आने वाले हैं और करोड़ों की परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले ही बिहार की सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के बिहार आने से पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट के जरिए तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में राजद की महारैली में आने की अपील की। इसके बाद कहा कि आपलोग इकट्ठा होकर केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।

भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें

राजद सुप्रीमो ने कहा कि लालू यादव ने कहा कि भाई और बहनों को तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया है। सभी गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान लोग भाड़ी संख्या में यहां पहुंचें और केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें