मुजफ्फरपुर : बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है। बीती शाम हुई मूसलाधार बारिश ने बरसात से निपटने की सारी तैयारियों की पोल खोल दी। मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के क्लब रोड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
जलजमाव के कारण हो रही परेशानियों को लेकर स्थानीय लोगों और राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार, नगर आवास विकास मंत्री सुरेश शर्मा की तस्वीर भी जलाई। लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजी हैं, असल में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
You must be logged in to post a comment.