पटना : कारगिल चौक पर युवा कलाकारों ने ‘सुशांत’ को दी श्रद्धांजलि, कहा मामले की सीबीआई जांच हो

फिल्मों की दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने वाले बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद देशभर में शोक की लहर अभी शांत नहीं हुई है। सभी के जेहन में एक हीं सवाल कौंध रहा है कि आखिर सुशांत ने यह कदम क्यों उठायी ? पटना के कारगिल चौक पर शहर के कई युवा कलाकारों के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी, और कैंडल जलाया।

मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच हो

वहीं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ईशा यादव ने कहा कि साजिश के तहत यह पूरी घटना हुई है। हम सरकार से मांग करते हैं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। क्योंकि बिहार का बेटा जिस प्रकार से मुंबई जाकर संघर्ष किया और नाम कमाया और कई ढेर सारी फिल्में हिट दी। लेकिन उनकी इस कामयाबी से बॉलीवुड के कई ऐसे लोग हैं जो सुशांत सिंह राजपूत को परेशान भी करते रहे। और अंततः साजिश के तहत उनकी हत्या की गयी है। ऐसा कहते उन्होंने सरकार के इस मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाने की मांग की।