
पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला राजीवनगर थाना क्षेत्र के घड़दौड़ इलाके का है, जहां अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि 3 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को हथियार दिखाया, दो राउंड फायरिंग की और फिर उनसे 2 लाख रूपये लूटकर चलते बने। बताया जाता है कि कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। हांलाकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इसकी सूचना मिलने के बाद वारदात स्थल पर कोतवाली लॉ एंड आर्डर एएसपी समेत दो थानों की पुलिस पहुँची और मामले की जांच कर रही है।
You must be logged in to post a comment.