इतनी जोरदार तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है लोजपा, 119 सीटों पर बूथ कमिटी तैयार

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल अपने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी ने जहां वर्चुअल रैली के साथ चुनावी आगाज किया, वहीं अन्य दल भी क्षेत्र भ्रमण के जरिये वोट जुटाने में लगे हैं। इस कड़ी में चुनाव की तैयारियों को लेकर लोजपा पार्टी कार्यालय में बिहार संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया।

119 सीटों पर रणनीति तैयार

बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और लोजपा विधायक राजू तिवारी ने बैठक में अधिकारियों को चुनाव तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। लोजपा बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने यह बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश के अनुसार 119 सीटों पर बूथ कमिटी तैयार हो गयी है और 25 -25 हजार सदस्यों को तैयार कर लिया गया है। कितने सीटो पर चुनाव लड़ना है इसपर बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि ये निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष का है। फिलहाल 119 सीटों पर तैयारी की जा रही है।