साकेत कोर्ट में शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर, इस आरोप के तहत हो रही कार्रवाई

शरजील इमाम… नाम तो सुना ही होगा। जी हां वही शरजील जिसके पर देशद्रोह और हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। दिल्ली की साकेत कोर्ट में इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है। आपको बता दें कि शरजील इमाम को देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान बिहार के जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

ये हैं आरोप, इस धारा के तहत कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। शरजील इमाम का एक कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हुआ था। इस भाषण को 13 दिसंबर को दिया गया था। जांच के दौरान सबूतों के आधार पर पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह) और 153 ए ( धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाना) लगाई थी। जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और जामिया में रैली आयोजित की थी, इस दौरान गंभीर हिंसा हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस दौरान आगजनी और हिंसा हुई थी और पत्थरबाजी की गई थी।