बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में मिले 2525 नए मरीज, कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन

बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और हर दिन 1000 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. बिहार में लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना पर रोक नहीं लग पा रहा है. हालांकि प्रदेश में कोरोना जांच की संख्या पूरे देश में सबसे अधिक हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2525 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33690 पर पहुंच गई है.

कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 3891 लोग ठीक

स्वास्थ्य विभाग के जारी अपडेट के अनुसार पटना जिला में सबसे अधिक 303, मधुबनी में 203, पूर्वी चंपारण में 137, पूर्णिया 129, सीतामढ़ी में 80 मामले मिले है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 3891 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 72566 हो गई है. राज्य में रिकवरी दर 69.71 प्रतिशत है. अब तक राज्य में कुल 17 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच हुई है. सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 6 हज़ार से ज्यादा हो गए है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 537 हो गई है।

लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय

बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. आज मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बनी है. बैठक में पहले की तरह ही 6 सितंबर तक प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया है.