चुनाव आयोग के आदेश पर 27 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला, बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार में अपने समय पर विधानसभा का चुनाव होगा. चुनाव आयोग के आदेश पर 27 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन हेतु निर्देश दिए गए थे.

चुनाव को लेकर हो रहे तबादला

चुनाव आयोग ने बिहार सरकार को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि प्रदेश में तीन साल से एक ही जगहों पर पदस्थापित सभी पदाधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया जाना है. क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र, पटना क्षेत्र ,मुजफ्फरपुर एवं मगध क्षेत्र गया के साथ हुए विमर्श के आलोक में इन पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया जा रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है.