नहीं रहे जाने-माने पत्रकार अरूण कुमार वर्मा, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार

आकाशवाणी एवं दूरदर्शन समाचार पटना के पूर्व समाचार संपादक, पीआईबी पटना के पूर्व संयुक्त निदेशक और पूर्व बिहार राज्य सूचना आयुक्त पटना अरुण वर्मा का आज इलाज के दौरान निधन हो गया।

अरुण कुमार वर्मा काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। 1982 में भारतीय सूचना सेवा में चयन के बाद उनकी पहली पोस्टिंग डीएफपी में हुई थी।उसके बाद वे आकाशवाणी पटना के समाचार एकांश में सहायक समाचार सम्पादक के पद पर आ गये उसके बाद समाचार सम्पादक,उपनिदेशक समाचार, संयुक्त निदेशक ,निदेशक समाचार बने। सेवा काल में दूरदर्शन समाचार पटना में भी समाचार सम्पादक और संयुक्त समाचार निदेशक बने।
भारतीय सूचना सेवा में आने के पहले वे बिहार सरकार एक विभाग में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर भी सेवा दे चुके थे।

अरूण कुमार वर्मा ने तीन दशक तक वे आकाशवाणी,दूरदर्शन और चपइ पटना में अपनी सेवा दी। सबसे ज़्यादा समय आकाशवाणी समाचार में दिया। अपनी पहचान बनायी आज भी लोग चर्चा करते है। सहज,शांत और मददगार के तौर पर जाने जाते थे। लगभग छह- सात साल उनके साथ काम करने का अवसर मिला। सबसे मिलकर चलने वाले श्री वर्मा जी को किसी के साथ ऊँची आवाज़ या डाँटते नहीं सुना था।