बिहार के मोतिहारी में अमोनिया गैस रिसाव,लोगों मे अफरा-तफरी तथा डर का माहौल….

बिहार के मोतिहारी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर में एनएच किनारे स्थित आरबी कोल्ड स्टोरेज प्रा.लिमिटेड में अचानक तेज आवाज के साथ अमोनिया गैस पाइप का  किट फट गया। आवाज सुन कर वहां काम करने वाले मजदूर भाग खड़े हुए। जिसके बाद कोल्ड स्टोर के पाइप से गैस का रिसाव होने लगा। गैस आस-पास के इलाकों में फैलने लगा। जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ आंखों में जलन होने लगी। जिस कारण करीब पांच हजार लोग अपना घर छोड़ कर खुले मैदान में भागने लगे। ये लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे,हालांकि, कुछ देर बाद पता चला कि कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का पाइप लीक किया है। लोगों का कहना है कि कोल्ड स्टोर में सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है।

वहीं, कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।  घटना से नाराज लोग स्टोरेज को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि स्टोरेज में किसी तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं थी। इतने मजदूरों के बीच केवल एक ऑक्सीजन मास्क था, जो काम नहीं कर रहा था। घटना की जानकारी देते हुए सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया जा सका। स्थिति अब सामान्य है।