गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार के लिये नीतीश कुमार ने PM मोदी को कहा धन्यवाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करते हुए 5 माह के अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा का स्वागत करते हुए इसके लिये पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है और उनका आभार व्यक्त किया है।

नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को 5 माह का अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।”

जाने गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में

भारत में कोराना वायरस की वजह से 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, इसके बाद 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज और प्रति परिवार एक किलो चना मुफ्त देने की घोषणा की थी।उस समय इसे अप्रैल से जून तीन महीने तक के लिए लागू किया गया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ाकर नवंबर तक करने का ऐलान किया है।