पटना मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बवाल, विरोधी खेमे ने किया वाक आउट

पटना की मेयर सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग नहीं हो पाई है। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए 12:30 से बैठक बुलाई गई थी लेकिन खबर यह है कि  मेयर कुछ मिनट की देरी से पहुंची।

विरोधी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए किया वॉकआउट

कुछ मिनट की देरी के पहुंचने के कारण विरोधी खेमे के पार्षद भड़क गए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इससे विरोधी खेमे के वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए वॉकआउट कर दिया है।  के हवाले से ये भी बताया गया है कि विरोधी खेमे में पार्षदों की संख्या का कम थी जिसके कारण विरोधी खेमे के लोगों ने हार के डर से भी यह कदम उठाया है। हालांकि अभी भी मेयर और उनके समर्थक पार्षद एस के मेमोरियल हॉल में मौजूद हैं। बात दें कि कुछ दिन पहले मेयर के बेटे एवं गुट के पार्षद, इन्द्रदीप चंद्र, अशीशीष सिंह एवं अन्य ने 50 से अधिक पार्षदों के समर्थ का दावा किया था। बात दें कि ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने एक विचित्र स्थिति पैदा हो गई है। सूत्रों के अनुसार वोटिंग में मेयर सीता साहू ने जीत हासिल कर ली है।