गरीबों को बिना राशन कार्ड के भी उपलब्ध हो राशन – पटना मेयर

आज पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पटना महापौर, सीता साहू ने की। जिसमें मौजोदा कोरोना संक्रमण के कारण बनी आपदा की स्थिति में बिना राशनकार्ड के गरीबों के लिये अनाज वितरण करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि कई नगर वासियों का राशन कार्ड नहीं है और वह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं उन सभी नागरिक को को वार्ड अंतर्गत किसी सरकारी विद्यालय या प्रांगण में खाद्यान्न सामग्री वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे आपदा कि इस घड़ी में नागरिकों को राहत प्रदान हो सके। इस संबंध में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार , बिहार के प्रभारी मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं जिलाधिकारी, पटना से बात करके अनुरोध किया।

इस बैठक में पार्षद किरण मेहता, विकास कुमार, सहित अन्य वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे।