दीपावली से पहले योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश वासियों को दिया इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर भारी डिस्काउंट का उपहार…..

यूपी की योगी सरकार ने दिवाली से पहले यूपी वासियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 की घोषणा कर दी है। इस योजना के मुताबिक राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को भारी-भरकम डिस्काउंट मिलेगा। योगी सरकार ने इस पॉलिसी को 3 डी बनाया है यानी इस नीति से सरकार तीन लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहती है। पहला लक्ष्य है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर भारी-भरकम छूट देकर लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना। दूसरा राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वालों को प्रोत्साहित करना और तीसरा चार्जिंग स्टेशन सेंटर स्थापित करने वालों को रियायत देना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए प्रेरित हों।

यूपी सरकार की नई नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 के मुताबिक कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदता है तो उसे भारी भरकम छूट मिलेगी। योजना के मुताबिक राज्य में पहले खरीदे जाने वाले दो लाख दोपहिया वाहन पर 5 हजार रुपये प्रति वाहन की छूट मिलेगी। उसी तरह शुरूआती 50 हजार तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले को 12, 000 रुपये प्रति युनिट छूट मिलेगी और इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले पहले 25 हजार लोगों को 1 लाख रुपये तक छूट मिलेगी।

इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रिक बस खरीदते हैं तो शुरूआती चार सौ बस खरीदने वालों को 20 लाख रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी। यही नहीं, राज्य में पहले तीन साल खरीदे जाने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देना होगा।