चीनी सामान के बहिष्कार को लेकरआगे आये पप्पू यादव, होर्डिंग पर कालिख पोतने के लिए जेसीबी पर चढ़े

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्याख के गलवन घाटी में जारी सीमा विवाद को लेकर हुई खूनी झड़प के बाद देश में आक्रोश का माहौल है। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गतीरोध को कम करने के लिए एक बार फिर भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत शुरू हो गई है। हालांकि इससे पहले दोनों देशों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। उधर, चीन की इस हरकत को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। लोग चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं।


इस कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में चीनी सामानों के बहिष्कार का करने का सिलसिला परवान चढ़ रहा है। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तारामंडल के पास ओपो फोन के होर्डिंग पर पर कालिख पोतने के लिए जाप सुप्रीमो जेसीबी पर चढ़े नजर आये। आपको बता दें कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता चाइनीस प्रोडक्ट का बॉयकट करने के लिए काफी सक्रिय दिख रहे हैं।