बिहार में विधानसभा चुनाव कोरोना संकट के बीच ही होंगे, ऐसे संकेत मिलने लगे हैं। मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पहली वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग द्वारा बैठक की गई। इस बैठक में सभी DM और निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना संक्रमण लंबा चलना है। आज की बैठक में सभी DM को कहा है कि चुनाव संबंधित तैयारी शुरू करेने के निर्देश दिये गए हैं। जिसमें ईवीएम संधारण, एपिक संधारण से लेकर चुनावी संबंधित काम-काज शामिल है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट, वोटर आईडी, ईवीएम की स्थिति को लेकर अद्यतन रिपोर्ट निर्वाचन आयुक्त उपलब्ध कराएं। उन्होंने कोविड-19 से हो रही परेशानी मामले पर कहा कि ऐसी परिस्थिति में चुनाव को लेकर तैयारी करनी है. आयोग ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग का जो निर्णय होगा, उसी के अनुरूप आगे चुनाव की तैयारियों को अंजाम दिया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.