लोग कोरोना और भूख से मर रहे है लेकिन BJP रैली कर रही है। इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून, रविवार को ही “ग़रीब अधिकार दिवस” मनायेगी।
राजद के दबाव में BJP ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली को अब 7 जून को करने का निर्णय किया है।
लोग कोरोना और भूख से मर रहे है लेकिन BJP रैली कर रही है। इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून को ही “ग़रीब अधिकार दिवस” मनायेगी। सभी बिहारवासी उस दिन थाली-कटोरा बजाएंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 2, 2020
हम ग़रीब, मज़दूर, जनहित, जनसुरक्षा और जनअधिकार के लिए लड़ रहे है। हम ग़रीबों-मज़दूरों के पेट की भूख मिटाना चाहते है। राजद के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी 7 जून को अपने-अपने घरों के बाहर सुबह 11 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे।
- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
You must be logged in to post a comment.