बिहार में बड़े पैमाने पर हुए CO के तबादले पर रोक, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, CM ने मांगी तबादले संबंधी फाइलें

बिहार में बड़े पैमाने पर हुए सीओ के तबादले के आदेश पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के आदेश पर मुख्य सचिव ने बिहार में सीओ के तबादले पर फिलहाल रोक लगा दी. इस बावत मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग में तकरीबन 255 अंचलाधिकारी समेत 400 अधिकारियों के तबादले में बडा खेल हुआ है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद बिहार सरकार ने ये कहा है. राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 27 से 30 जून के बीच किये गये सारे तबादलों पर रोक लगा दी गयी है. बिहार के मुख्यमंत्री ने सारे तबादले की फाइल अपने पास तलब की है.

पूरे मामले की होगी जांच

सीओ के तबादले को लेकर बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 27 जून को नोटिफिकेशन नंबर-186 (3) और 187 (3) के साथ साथ 30 जून को नोटिफिकेशन नंबर 192(3) और 193 (3) के जरिये सीओ और दूसरे अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले में सरकारी नियमों का ध्यान नहीं रखा गया है. मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकार ने इन सारे तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक गया दिया है. अब पूरे मामले की जांच पड़ताल की जायेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फाइल मांगी है. वे खुद इसे देखेंगे और तब तबादले पर फैसला लिया जायेगा.

नियामवली का अनुपालन नहीं किया गया

मुख्य सचिव के जारी आदेश में कहा गया है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विगत 27 और 30 जून को जिन पदाधिकारियों एवं समकक्षीय पदाधिकारियों का स्थानांतरण/पदस्थापन किया गया है। प्राप्त सूचनानुसार उपरोक्त स्थानांतरण/पदस्थापन में कुछ में कार्यपालिका नियामवली का अनुपालन नहीं किया गया प्रतीत होता है।