दो सदस्यीय टीम ने किया पटना के विभिन्न कारा का निरिक्षण दिए कई निर्देश

दो सदस्यीय प्राधिकार की टीम ने आज आदर्श केंद्रीय कारा बेउर तथा फुलवारी तारामंडल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने कारा अधीक्षक को बंदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने का निर्देश दिया । साथही  जेल के अंदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा निर्देश दिया गया कि दवा की कमी ना हो तथा कोरोना की टेस्ट किट उपलब्ध होना अनिवार्य है। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए कारा में हमेशा साफ सफाई, सेनेटइज़र का उपयोग, कारा के अंदर उचित अनिवार्य स्थानों पर हैंडवाश एवं साबुन तथा मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराते हुए उसका उपयोग कराएं। साथही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कारा में बंदियों को जागरुक करते रहें ताकि इससे बचा जा सके।