देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल के बाद, अब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी

देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल के बाद अब  बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार एक जुलाई को मामूली बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि बिना सब्सिडि वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में आज से 593 रुपये की बजाय 594 रुपये मिलेगा। हलाकि मुंबई में अब 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 4 रुपये 20 पैसे अधिक चुकाने होंगे। मुंबई में यह 620.20 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा। वहीं कोलकाता और चेन्नई में भी एलपीजी महंगी हुई है।

शहर  जुलाई का रेट जून का रेट
दिल्ली 594 593
कोलकाता 620.5 616
मुंबई 594 590.5
चेन्नई 610.5 606.5

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में जून में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया था। वहीं, मई में में कीमतें 162.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी।

अगर 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली में 1139.50 रुपये से घटकर 1135 रुपये पर आ गई है। वहीं कोलकाता में अब यह 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नई में 1255 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा।