निर्भया गैंगरेप कांड के दोषियों को डेथ वारंट जारी करने वाले जज का ट्रांसफर

निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को डेथ वारंट जारी करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सतीश कुमार अरोड़ा का ट्रांसफर कर दिया गया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात जज सतीश अरोड़ा को अब सुप्रीम कोर्ट भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट में उन्हें अतिरिक्त रजिस्ट्रार के तौर पर एक साल के लिए डेपुटेशन पर भेजा गया है.

साल 2012 में दिल्ली में हुए गैंगरेप के चारों दोषियों के खिलाफ बीते दिनों ही डेथ वारंट जारी किया गया था. ये मामला पिछले कई वर्षों से अदालत के चक्कर काट रहा था. लेकिन अब 1 फरवरी, 2020 की सुबह सात बजे फांसी देने का समय तय किया गया है.

कोर्ट ने दो बार जारी किया डेथ वारंट

गौरतलब है कि निर्भया केस के चारों दोषियों को पहले ही फांसी की सजा सुना दी गई है. पिछले एक महीने में दो बार चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी हो गया है, पहले 22 जनवरी 2020 को फांसी देने का ऐलान किया गया था. लेकिन दोषी विनय के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की वजह से फांसी की सजा टल गई और उसे बढ़ाकर 1 फरवरी 2020 कर दिया गया.