तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम पर नस्लभेदी टिप्पणी, सिराज-बुमराह को दी गाली, टीम इंडिया ने की शिकायत

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान मौजूद कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है. भारतीय टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तरफ से नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।

क्रिकेट ग्राउंड पर भीड़ ने दोनों क्रिकेटरों के साथ दुर्व्यवहार

भारतीय टीम की ओर से कहा गया है कि सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भीड़ ने दोनों क्रिकेटरों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनपर नस्लीय टिप्पणी की। कप्तान अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन समेत टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी मैच के बाद दोनों अंपायरों पॉल रिफेल और पॉल विल्सन से मिले और उन्हें बताया कि उनके दो खिलाड़ियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया गया। बीसीसीआई ने मैच रेफरी डेविड बून से इसकी लिखित शिकायत दी है और मामला आईसीसी के पास पहुंच गया है।