विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी ने कहा- नीतीश कुमार बताएं कि कैबिनेट विस्तार किसका अधिकार है

नेता प्रतिपक्ष शुक्रवार को पटना पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी के बीच शीतयुद्ध के कारण मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पर रहा है

बीजेपी-जेडीयू विवाद का असर बिहार की जनता पर

वहीं तेजस्वी यादव आज विधानसभा पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की. इसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार को ये बताना चाहिये के मंत्रिमंडल बनाना किसका काम है, किसकी सिफारिश पर राज्यपाल मंत्री की नियुक्ति करते हैं. नीतीश कुमार अपनी विफलता का ठीकरा दूसरों के माथे फोड़ना चाहते हैं. बीजेपी-जेडीयू के बीच विवाद का असर बिहार की जनता पर पड़ रहा है.

यही नहीं तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि वे जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाये गये हैं. मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के लिए बीजेपी को जिम्मेवार करार दे रहे हैं.