बारिश ने बढ़ाई बिहारवासियों की मुसीबतें।

सर्दी के मौसम में हो रही झमाझम बारिश ने पटनावासियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। एक तरफ जहां बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है वहीं दूसरी तरफ कुछ ही देर के बारिश ने पटना के सड़को और गलियों की वास्तविकता बतानी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राजधानी पटना में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। पहले से ही पारा लुढ़क रहा था, इस बारिश के बाद न्यूनतम तापमान के और घटने की आशंका है। और साथ ही पटना की नालियों की स्थिति भी सामने आने लगी है। बोरिंग रोड हो या एसके पूरी पटना के हर सड़क पर कमोबेश पानी का जमाव दिखने लगा है। वही पश्चिमी लोहानीपुर के गौरैया स्थान से आगे एक गली है जो लालजी टोला को जाति है वहां गंदे पानी का जमाव बढ़ने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी भी हो रही है। वहां मौजूद लोगो में से राजन कुमार ने कहा की यह समस्या एक दिन की नही है। बरसात के समय यह हमेशा जल जमाव होता है। वही एक बुजुर्ग परमहंस राय ने बताया कि गली के पानी निकासी के लिए निर्मित नाली काफी छोटी है जिससे हल्की सी बरसात के बाद भी पानी का जमाव हो जाता है। यह तो कुछ भी नही बरसात में स्थिति और बदतर हो जाति है। मजबूरी में लोगों को गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है । सरकार और प्रशासन के लाख दावों के बाद भी स्थिति भयावह है।