आने वाले दिनों में बिहार सरकार सालाना 5 लाख युवाओं को राज्य में देगी रोजगार: सैयद शाहनवाज हुसैन।

बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद प्रदेश को देश के औद्योगिक मानचित्र पर लाने के लिए नीतीश कुमार की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में राज्य सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है। निवेशकों को प्रदेश में आकर्षित करने के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इनवेस्‍टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍हें बिहार सरकार की पहल और राज्‍य में मौजूद मौकों के बारे में बताया जाएगा और साथ ही प्रदेश में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। इन सबके बीच बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है। बिहार के मंत्री ने कहा कि भविष्‍य में प्रदेश में सालाना 5 लाख नौकरियों के अवसर सृजित होंगे। उन्‍होंने यह भी बताया कि किस क्षेत्र में रोजगार के कितने मौके पैदा होंगे।

एक राष्ट्रीय चैनल को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में शाहनवाज हुसैन ने मुख्‍यमंत्री उद्यमी योजना का जिक्र किया है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि इस योजना के तहत कम से कम 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। साथ ही उन्‍होंने योजना के बारे में विस्‍तार से बताते हुए कहा कि इसके तहत 5 लाख का लोन और 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। यदि कोई लघु उद्यमी इस योजना का लाभ उठाता है तो उन्‍हें 5 लाख रुपये फ्री में प्रदान किए जाएंगे। इस तरह 10 लााख रुपये से छोटा उद्योग-धंधा शुरू किया जा सकता है। उन्‍होंने बताया कि 10 लाख रुपये की लागत वाले उद्योग धंधे से 10 से 15 लोगों को रोजगार मिल सकता है। इस योजना को हर जिले तक लेकर जाने की प्‍लानिंग है।