बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महिला मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न, 50 महिला मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सफल, स्वच्छ एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतु हिंदी भवन स्थित सभागार में महिला मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें 394 पुरुष मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा आज मंगलवार को 50 महिला मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया।

मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को करेंगे प्रशिक्षित

इस दौरान उन्हें मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट के संचालन, वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता, सी विजील, चुनाव कार्य में संलग्न मतदानकर्मियों, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त चुनाव के अन्य कई महत्वपूर्ण विषय के बारे में अवगत कराया गया। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी मास्टर ट्रेनर चुनाव कार्य में संलग्न होनेवाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।

अन्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनरो को चुनाव संबंधी सभी आवश्यक पहलू की जानकारी प्राप्त करने तथा अन्य कर्मियों को भी चुनाव संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया।