हाथरस जाने के दौरान राहुल गांधी से धक्का मुक्की, ग्रेटर नोएडा में हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका

हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में आवाज़ें उठ रही हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए. हालांकि, एक्सप्रेस वे के पास राहुल-प्रियंका के पैदल मार्च को रोक लिया गया है और दोनों नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

दोनों नेताओं का काफिला ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचा

दिल्ली से कुछ दूरी पर जब दोनों नेताओं का काफिला ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद राहुल और प्रियंका पैदल ही हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने यहां दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया है, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस के साथ झड़प हुई.

मुझे किस धारा के तहत हिरासत में लिया गया

राहुल और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसपर राहुल ने पुलिस से पूछा कि बता दीजिए कौन सा कानून तोड़ा है। हम पैदल जाना चाहते हैं। मुझे किस धारा के तहत हिरासत में लिया गया है।

राहुल गांधी को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देंगे

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा, ‘हमने उन्हें (राहुल-प्रियंका) यहां रोका है। महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है। हम उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देंगे।