कोरोना, चीनी घुसपैठ और जीडीपी जैसी मुद्दों पर BJP सरकार ने झूठ बोला, इसकी कीमत भी उसे चुकानी पड़ेगी-राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना हो या जीडीपी या चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने सबको संस्थागत रूप दे दिया है। और इन मुद्दों पर झूठ बोल रही है।

बीजेपी को भ्रम फैलाने की कीमत चुकानी पड़ेगी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाया गया ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप से दे दिया है।

  1. कोविड 19 की टेस्ट संख्या कम करके और इससे हो रही मौतों की संख्या को कम बताकर
  1. जीडीपी की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाकर

  2. चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डरा धमका कर

ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

राहुल गांधी ने अमेरिका का अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें कम मौतों को रहस्मय बताया गया है। अखबार ने लिखा है कि भारत में अब कोरोना केस 10 लाख तक पहुंच गए हैं, इसके साथ ही भारत अमेरिका और ब्राजील के साथ उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है।