कंगना का राउत पर हमला, पूछा- क्या भाजपा को शिवसेना के ‘गुंडों’ को मेरी लिंचिंग करने देना चाहिए? संजय राउत के खिलाफ शिमला में शिकायत,

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के बीच जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही लोगों की तरफ से एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। संजय राउत ने रविवार को भाजपा पर कंगना को समर्थन देने का आरोप लगाया, जिन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी।

कंगना ने संजय राउत पर किया कटाक्ष

इसके जवाब में बॉलीवुड अभिनेत्री ने राउत से सवाल किया, ‘क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिवसेना के गुंडों द्वारा मेरा दुष्कर्म करने और मेरी लिंचिंग (भीड़ हिंसा) करने देना चाहिए?’ कंगना ने संजय राउत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नशीली दवाओं और माफिया रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले की रक्षा कर रही है। कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ड्रग और माफिया रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले किसी व्यक्ति की रक्षा कर रही है, जबकि भाजपा को इसके बजाय शिवसेना के गुंडों को मेरा चेहरा तोड़ने देना चाहिए, दुष्कर्म करने देना चाहिए या खुलेआम मुझे मारने देना चाहिए, नहीं संजय जी? कैसे वे एक युवा महिला की रक्षा कर रहे हैं जो माफिया के खिलाफ खड़ी है।’

संजय राउत के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग

अभिनेत्री कंगना रणौत मामले में प्रदेश भाजपा ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर प्रदेश भाजपा ने शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला को एक शिकायत दी है। इसमें सांसद के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायत पत्र में भाजपा ने आरोप लगाया है कि संयज ने सार्वजनिक स्थान पर महिला की लज्जा का अनादर करके कंगना का अपमान किया है