राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है. झारखंड सरकार तेज प्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को तोड़ने का आरोप लगाया गया है.
कोरोन काल में लॉकडाउन का उल्लंघन
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची गए थे और वहीं एक एक होटल में ठहरे थे. वे जिस होटल में वे ठहरे थे उस होटल के खिलाफ कोरोना काल के दौरान नियम उल्लंघन करने का आरोप लगा है और इसी को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज है.
होटल पर भी लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप जब रांची पहुंचे तो उन्हें होटल में ठहरना पड़ा था. कोरोना काल के दौरान सभी होटल बंद होने के चलते उनके लिए ख़ास तौर पर होटल कैपिटल रेजीडेंसी को खोला गया और सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गयीं. जिसके बाद होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. अब तेज प्रताप यादव पर केस दर्ज होगा
You must be logged in to post a comment.