कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने CM ममता बनर्जी के खिलाफ PM को लिखा पत्र, बंगाल में सेना भेजने की कर डाली मांग

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान के बाद के हालातों से निपटने में ममता सरकार विफल साबित हो रही है। इससे नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में और सैन्यकर्मी भेजने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री चौधरी ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सेना के और जवानों की तैनाती की मांग की है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं खाद्य पदार्थ का वितरण  अपर्याप्त

अधीर ने अपने पत्र में दावा किया कि राज्य सरकार आपदा से निबटने में पूरी तरह विफल रही है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं खाद्य पदार्थ का वितरण बिल्कुल अपर्याप्त है.उन्होंने कहा कि राज्य के बड़े हिस्से में समुद्री जल के भीतर घुस आने और विभिन्न प्राणियों के क्षत-विक्षत शवों के आसपास तैरने से लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है.

बिजली की अपूर्ति अब तक बहाल नहीं हुई

उन्होंने कहा कि कोलकाता एवं राज्य के अन्य हिस्सों में बिजली की अपूर्ति अब तक बहाल नहीं हुई है तथा गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के सामने जीवन का खतरा उत्पन्न हो गया है