देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटे में सामने आये 30,583 नये मामले, कोरोना से 435 संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना के 30,548 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 88,45,127 हो गयी है. स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 435 संक्रमितों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,30,070 हो गयी है. अबतक देश में संक्रमण से 82,49,579 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 43,851 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जबकि 13,738 एक्टिव केस कम होने के साथ अब देश में एक्टिव केस की संख्या 4,65,478 हो गयी है.

कोरोना से अब तक 88,45,127 लोग संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 30,548 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 435 मरीजों ने वायरस से ग्रस्त होकर दम तोड़ा है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से अब तक 88,45,127 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 82,49,579 है। पिछले 24 घंटे में 43,851 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले लगातार पांच लाख से नीचे बने हुए हैं।