पटना में खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाही सतत रूप से जारी

आम जनों को आवश्यक वस्तुओं विशेषकर खाद्य सामग्री की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाही सतत रूप से जारी है। इस क्रम में 122 जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की गई, चार गैस एजेंसियों की जांच की गई , 37 खुदरा किराना दुकानों की जांच की गई अट्ठारह आटा मिलो की जांच की गई है। मिलों में गेहूं का स्टॉक 3658 टन मिलो में आटा का स्टॉक 943 टन है। इस क्रम में खुला आटा ,ब्रांडेड आटा, खाद्य तेल ,चीनी ,नमक, दाल ,चावल ,आलू, प्याज, हरी सब्जी की भी जांच की गई है।

लगातार कार्य कर रहे आपदा राहत केंद्र

इसके अतिरिक्त आपदा राहत केंद्रों पर निर्धन निराश्रित व्यक्तियों के लिए आवासन एवं भोजन उपलब्ध कराने की कार्रवाई सतत रूप से जारी है। मंगलवार को राहत केंद्रों पर कुल 397 व्यक्ति आवासित हुए तथा 19258 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया। केंद्र बार स्थिति निम्नवत है—-पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में 94आवासित तथा 2715 ने भोजन ग्रहण किया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 68 आवासीय एवं 726 ने भोजन ग्रहण किया है मिडिल स्कूल में 27 आवासीय एवं 1200 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया है बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में 14 आवासीय एवं 2810 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया है महाराणा प्रताप कम्युनिटी हॉल में 550 ने भोजन ग्रहण किया है राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बुद्ध मूर्ति कदमकुआं में 725 ने भोजन ग्रहण किया पंचशील मध्य विद्यालय कुम्हरार में तेरह सौ व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब में 1665 ने भोजन ग्रहण किया मध्य विद्यालय छोटीपहाड़ी में 800 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय महावीर घाट मैं 500 राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज में 500 आईटीआई दीघा में 450 महंत हनुमान शरण महाविद्यालय में 600 रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग में 400 अंबेडकर कॉलोनी संदलपुर में 200 अंबेडकर कॉलोनी खाद पर संदलपुर में 400 राम मोहन रॉय सेमिनरी हाई स्कूल में 400 संदलपुर गांव वार्ड नंबर 47 में 200 गायघाट रैन बसेरा में 90 आवासीय एवं 1654 ने भोजन ग्रहण किया मैकडोनाल्ड चौक राजेंद्र नगर में 16 आवासीय एवं 370 ने भोजन ग्रहण किया है मलाही पकड़ी कंकड़बाग में 38 आवासीय 527 ने भोजन ग्रहण किया एसके पूरी पाक के पीछे सामुदायिक भवन में 44 ने भोजन ग्रहण किया है कुनकुन सिंह लेन के समीप 14 आवासीय एवं 16 ने भोजन ग्रहण किया शहर में 34 आवासीय एवं भोजन ग्रहण किया डीएवी स्कूल सगुना मोड़ में 2 आवासीय एवं 454 ने भोजन ग्रहण किया ।