देश मे कोरोना के नये वेरियेंट XE को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर होगी RT-PCR जांच

मुंबई और गुजरात में मिले कोरोना के नये वेरियेंट एक्सई के बाद बिहार और मुजफ्फरपुर में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों के सिविल सर्जन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि देश के दो हिस्सों में कोरोना के नये वेरियेंट के केस मिले हैं। पहले भी मुंबई में ही केस मिलने के बाद देश के दूसरे हिस्सों में बीमारी फैली थी।

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रवेश और निकास के रास्तों पर आरटीपीसीआर जांच करायी जाये। इसके अलावा एंटीजन जांच भी करायी जाये। अपर मुख्य सचिव ने हीट वेव को लेकर भी प्रभारी सीएस डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद और एसीएमओ डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।