पटना : अब जनता करेगी फैसला ‘कौन बनेगा मेयर ?’ पहले ऐसे होता था चुनाव…

राजधानी पटना में अब मेयर का चुनाव सीधे जनता के वोटों के द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले जनता के द्वारा चुने गये वार्ड पार्षदों के द्वारा मेयर का चुनाव होता था, लेकिन अब सीधे जनता यह तय करेगी कि नगरनिगम का मेयर कौन होगा ?

नगर विकास के चुनाव दलीय आधार पर

नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी आने वाले चुनाव से नगर विकास के चुनाव दलीय आधार पर लड़े जाएंगे। वहीं मेयर व वार्ड पार्षद को सीधे जनता चुनेगी।
गौरतलब है कि पूरे बिहार में नगर विकास का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता है ।बल्कि सारे प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं। उसके बाद नगर विकास की सरकार बनाई जाती है। वहीं नगर सरकार का मुखिया वह होता है जिसे सीधे जनता के द्वारा चुने गए प्रत्येक सदस्यों का सबसे ज्यादा मत मिलता है।

हालांकि इससे पहले भी नगर विकास सरकार के चुनाव में पर्दे के पीछे राजनीति का खेल होता था लेकिन अब नगर विकास चुनाव के दंगल में राजनीति अखाड़ा पूरे तौर पर खनने की तैयारी हो चुकी है।