झारखंड के जंगल में बम ब्लास्ट, शिकार बनी 6 साल की मासूम, जानिए हादसे में किसका हाथ ?

बड़ी खबर झारखंड के लातेहार जिले से आ रही है, जहां जंगल में बम ब्लास्ट हुआ है। आपको बता दें कि इस हादसे की चपेट में एक 6 साल की बच्ची आ गयी है। जो गंभीर रूप से घायल हो गयी है। बच्ची को इलाज के लिए मेदिनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जंगल में लकड़ी चुन रही थी बच्ची

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले बरवाडीह थाना क्षेत्र स्थित मोरवाई जंगल में बच्ची लकड़ी चुन रही थी। इसी दौरान अचानक झाड़ियों में ऱखा एक बम ब्लास्ट हो गया। इस घटना में बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया।

नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम ?

इधर जिले के एसपी ने इस घटना में नक्सलियों के हाथ होने से इनकार किया है। एसपी का कहना है कि यह नक्सल ब्लास्ट नही है। कभी-कभी सुअर मारने के लिए भी ग्रामीण ऐसे बम को लगा कर रखते हैं। मामले की जांच की जा रही है।