पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन के इस्तेमाल के दौरान पोल में आया करंट

पटना में पिछले कई दिनों से आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन चल रहा है..वहीं गुरुवार को आरजेडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। हटाने के लिए पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया। वाटर कैनन के इस्तेमाल के दौरान एक पोल में करंट भी आ गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई आंगनबाड़ी सेविकाओं के घायल होने की भी खबर है।

आज तक वह मानदेय डबल नहीं हुआ

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। आरजेडी ऑफिस में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है… इसलिए आंगनबाड़ी सेविकाएं यहां अपनी मांग को लेकर डिप्टी सीएम से मिलने पहुंची थीं। सेविकाओं का कहना है कि तेजस्वी भइया 5950 में हमारा भी पेट नहीं भरता है। हम क्या मांग रहे हैं बस पेट की भूख। तेजस्वी भइया का आज जन्मदिन है उन्हीं के मेनिफेस्टो में 7वें नंबर पर था कि मैं जब सरकार में आऊंगा तो आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायकों का मानदेय डबल कर दूंगा। आज तक वह मानदेय डबल नहीं हुआ है।