लखीसराय के बालिका उच्चविद्यालय मैं जिला स्तरीय पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, निबंध प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभाग व चित्रकला प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी हुए शमिल

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना के द्वारा उद्यम विकास एवं एमएसएमई संवर्धन हेतु पीजिला स्तरीय पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लखीसराय जिले के श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, लखीसराय में आयोजित की गई। कार्यक्रम में लखीसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा नौ से कक्षा बारह के छात्रों ने व्यापक स्तर पर भाग लिया।

सर्व प्रथम, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना के सहायक निदेशक, सम्राट झा ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्य , आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के योगदान एवं देश में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की स्थिति एवं संभावना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र, लखीसराय के महाप्रबंधक, श्री उदय शंकर प्रसाद, लखीसराय चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री रामचंद्र प्रसाद, एमएसएमई -डी आई, पटना के अनुदेशक श्री सुधीर कुमार, जिला शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के प्रतिनिधि एवं शिक्षकगण सम्मलित हुए एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला शिक्षा विभाग , लखीसराय का बहुमूल्य योगदान रहा।

निबंध प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभाग व चित्रकला प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी हुए शमिल

कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागी (छात्र एवं छात्रा) व चित्रकला प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी (छात्र एवं छात्रा) सम्मलित हुए। आयोजित दोनो प्रतियोगिताओं के सफल प्रथम , द्वितीय व तृतीय प्रताभागियो को क्रमशः 10,000.00, 7,500.00 व 5,000.00 की राशि कार्यालय के द्वारा सफल प्रतिभागियों को डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जायेगी। साथ ही आयोजित दोनो प्रतियोगिताओं के सफल प्रथम , द्वितीय व तृतीय प्रताभागियो को प्रमाणपत्र भी कार्यालय द्वारा प्रदान की जायेगी।