देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54366 नए मामले आए सामने, 690 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 77 लाख के पार पहुंची

देश में कोरोना वायरस के मामले में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। वहीं वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या 69 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,366 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 690 लोगों की मौत हो गई है।

अब तक देश में 77,61,312 लोग कोरोना संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,366 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 690 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है। देश में संक्रमितों की संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक देश में 77,61,312 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या 69 लाख को पार कर गई है। अब तक 69,48,497 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 73,979  मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

कोरोना से अब तक कुल 1,17,306 लोगों की मौत

मंत्रालय ने बताया, पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 20,303 की कमी हुई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,95,509 है। दूसरी तरफ, वायरस के चलते अब तक कुल 1,17,306 लोगों की मौत हुई है।