पटना में बीएसईबी के सामने STET अभ्यर्थियों का हंगामा, छात्रों ने रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की

पटना में एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सामने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थी एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट को रद्द करने की मांग की। अभ्यर्थियों की मांग है कि रिजल्ट को कैंसिल नहीं किया जाए. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा समिति को रिजल्ट जारी करना चाहिए.

सरकार की ओर से नहीं की गई पहल

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी परीक्षा 28 जनवरी को सभी नियमानुसार ली गई थी लेकिन अचानक पांच महीने बाद उस परीक्षा को रद्द कर दिया गया और नए रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया गया. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार नीतीश सरकार से और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से मदद की गुहार लगाई गई। लेकिन आजतक उस मामले में कोई पहल नहीं की गई है. जिसके कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो वे बीएसईबी के सामने आत्मदाह करेंगे।