राजद सुप्रीमो पर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, लालू की सुरक्षा में तैनात 9 सुरक्षाकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

खबर आ रही है रांची से, जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। लालू प्रसाद का ईलाज रिम्स में चल रहा है और पहले उन्हें जिस वार्ड में रखा गया था वहां कोरोना मरीज के भर्ती होने के बाद उनपर कोरोना का खतरा बढ़ गया था।

इस समय लालू यादव को रांची रिम्स के 1 कैली डॉयरेक्टर बंगले में रखा गया है. यह सभी जवान बंगले के बाहर तैनात थे. रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने कहा कि सभी जवानों को इलाज के लिए भेजा गया है.

जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई

रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने कहा कि सभी 9 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और रांची के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है. लालू यादव को संरक्षण से बचाने के लिए हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

9 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव

हालांकि जानकारी के मुताबिक कोई भी सुरक्षाकर्मी लालू प्रसाद के संपर्क में नहीं आया है. जो 9 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं वह बंगले के बाहर तैनात हैं. पॉजिटिव सभी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके जगह पर दूसरे सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.