केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 11,502 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 3,32,424 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 153106 सक्रिय हैं। जबकि 169798 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 186 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 6,475
बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 186 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,475 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2464 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 3,975 लोग ठीक हुए हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 62.5 प्रतिशत है। वहीं अबतक 36 लोगों की मौत हुई है। 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,449 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 72 प्रतिशत है।
#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️120 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 6475. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/vwC0QhgSZg— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 14, 2020
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में 24-सीतामढ़ी, 16-16 शिवहर-समस्तीपुर, 14-कटिहार, 13-सारण, 12-12 सिवान-गोपालगंज और 11-मुज़फ्फरपुर में मिले। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,23,629 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।
दिल्ली में 10-49 बेड वाले नर्सिंग होम को ‘कोविड-19 नर्सिंग होम’ बनाने का आदेश वापस
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 बेड से 49 बेड तक की क्षमता के सभी नर्सिंग होम को COVID-19 नर्सिंग होम घोषित करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है। रविवार को ही दिल्ली सरकार ने कहा था कि राजधानी में 10-49 बेड वाले अस्पताल और नर्सिंग होम को उसने कोविड19 हेल्थ सेंटर में तब्दील किए जाने का फैसला लिया है। कुछ घंटे के बाद ही केजरीवाल सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 10-49 बेड की क्षमता वाले सभी छोटे और मीडियम मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को Covid-19 सेंटर घोषित किया था। सरकार ने केवल आंख, कान एवं गले का इलाज करने वाले केंद्रों, डायलिसिस केंद्रों, प्रसव गृहों और आईवीएफ केंद्रों को इससे छूट दी थी। केजरीवाल ने इस पर ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली सरकार के इस निर्णय से 5000 से अधिक बेड करोना के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। हमारे अधिकारी हर नर्सिंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे। हालांकि अब ये आदेश वापस हो गया है।
You must be logged in to post a comment.