कोरोना स्पेशल अस्पताल में वार्ड बॉय का धरना, ये है मांग

पटनासिटी,एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से बढ़ते मरीजो को लेकर देश चिंतित है और कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या देख राज्य से के सभी डॉक्टरो एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मी की छुट्टी को रद्द कर दी गई हैं वहीं लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा परिवर्तित नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड बॉयज ने अपनी मांगों को पूरा करने कर लिये सोशल डिस्टेंस के साथ अस्पताल प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की और धरना दिया।

ये है मांग

इनका कहना है कि स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने कि नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 94 वार्ड बयाँज को नियुक्ति साक्षत्कार के आधार पर की थी, पर हमें स्थायी नियुक्त नहीं किया गया है। सरकार द्वारा हमलोगो को स्थाई किया जाए।

ये कहना है अस्पताल प्रशासन का

वही अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने कहा की वार्ड बॉयज की नियुक्ति अलर्ट एजेंसी के माध्यम से हुई थी। अस्पताल प्रसाशन पर बेवजह दबाव बनाया जा रहा है, फिर भी मामले की जाँच चल रही है।