अब इस भारतीय कंपनी ने भी किया COVID-19 का टीका बनाने का दावा

कोरोना से मुकाबले के लिए अब टीका बनाने में जहां पूरी दुनिया जुटी है वहीं भारत में सीरम इंस्टीट्यूट के बाद अब हेस्टर बायोसाइंसेज ने भी कोरोना का टीका बनाने का ऐलान कर किया है ।

अहमदाबाद की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज ने कहा है कि वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG) के साथ मिलकर COVID-19 का टीका विकसित करेगी।

हम आपको बता दें कि इसके पहले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ने यह दावा किया था कि वह सितंबर-अक्टूबर तक बाजार में कोरोना का टीका लेकर आएगी जिसकी कीमत करीब 1000 रुपये के आस- पास होगी।