COVID19 Update: देश में संक्रमितों की संख्या 145,380 में से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर हुई 60490

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर ‬145,380 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 80722 सक्रिय हैं। जबकि 60491 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 163 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 2737

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 163 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2737 हो गई। बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सर्वाधिक 21 मामले सहरसा, 17 बेगूसराय, 13 दरभंगा और राजधानी पटना, कटिहार व सीतामढ़ी में 11-11 मामले दर्ज किए गए।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का ट्रायल रोका

डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस ऐधेनॉम ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के इस्तेमाल को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “लैंसेट की स्टडी रिपोर्ट बनाने वालों ने बताया है कि इलाज पा रहे लोगों में अकेले हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन या मैक्रोलाइड के इस्तेमाल से मौत की आशंका बढ़ी हुई नज़र आई है।” साथही उन्होंने कहा कि ये दवाएं ऑटोइम्यून बीमारियों या मलेरिया के रोगियों में उपयोग के लिए आमतौर पर सुरक्षित हैं।