देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट, पिछले 24 घंटे के दौरान 53,480 नए मामले दर्ज, 354 लोगों की मौत

देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट आई है। लेकिन कई राज्यो में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 53,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

अब तक कुल 1,21,49,335 मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1,21,49,335 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें से करीब 1,14,34,301 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 5,52,566 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. कोरोना से देश में अब तक करीब 1,62,468 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 6,30,54,353 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

राज्यों में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार बेताहाशा बढ़ोतरी जारी है। सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और इन्हीं राज्यों में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।