जानिए किस देश में यात्री विमान हुआ क्रैश, विमान में कितने लोग थे सवार ?

 

अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां एरियाना अफगान एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि एरियाना अफगान विमान में 83 लोग सवार थे. इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह हादसा हुआ, उससे सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

तालिबान के कब्जे में हुआ हादसा

हेरात से दिल्ली के लिए भरा था उड़ान

बताया जा रहा है कि हेरात एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान क्रैश हो गई और उसमें आग लग गई थी. कहा जा रहा है कि ये हादसा जिस इलाके में हुआ, वह तालिबान के कब्जे में है. सूत्रों के मुताबिक, हादसे की जगह पर स्पेशल फोर्स को भेजा गया है. वहीं, न्यूज एजेंसी एरियाना के मुताबिक, हेरात एयरपोर्ट के कंट्रोल टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भरा था.

वहीं, गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि देह याक जिले में हादसा दोपहर 1.10 बजे हुआ. दुर्घटना के कारणों फिलहाल पता नहीं चल पाया है. यह इलाका गजनी प्रांत पहाड़ी इलाके में बसा है.