JDU नेता का तेजस्वी-पप्पू पर हमला, कहा प्याज और सौ-दो सौ रूपये पर नहीं बिकेगी जनता, इन्हें सिर्फ फोटो खिंचवाने का शौक

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, कई मुद्दों को लेकर राजनीति भी परवान चढ़ने लगी है। राजधानी पटना में जलजमाव भी एक अहम मुद्दा है। इसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा दिये गये बयान कि ‘पिछले साल जलजमाव में तो शहर में नाव चली थी, इस बार बड़े-बड़े जहाज चलेंगे’ पर जेडीयू के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कमाल परवेज ने हमला बोला है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेताओं को सिर्फ फोटो खिंचवाने मतलब है। ये हर हाल में अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं। ये चाहते हैं कि खूब पानी पड़े और पटना डूब जाए। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के दौरान राज्य में विकास की नई गाथा लिखी गयी है।

प्याज और सौ-दो सौ पर नहीं बिकेगी जनता

पप्पू यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सौ-दो सौ रूपया बांटकर वे पटना में विधायक बनने का सपना देख रहे हैं। उनका यह सपना यहीं टूट जाएगा। इन सीटों पर हर हाल में एनडीए हीं जीत दर्ज करेगी।