ऑकलैंड में दिखा भारतीय टीम का दम, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया।
ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी। भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का अगला मैच इसी मैदान पर रविवार 26 जनवरी को खेला जाएगा।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। इस तरह 204 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाई।

कीवी टीम की ओर से ओपनर कोलिन मुनरो ने 59 रन, कप्तान केन विलियमसन ने तूफानी 51 रन की पारी खेली, जबकि रोस टेलर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाया। वहीं, भारत की ओर से श्रेयस अय्यर 58 और मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 56 रन की तूफानी पारी खेली।